सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के गंगाधरपुर गांव में रविवार को सीढ़ी बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इससे संबंधित मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है। एक पक्ष की राजमती ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर में जाने के लिए सीढ़ी बनवा रही थी, इसी बीच प्रधान बेचनराम पक्ष के कन्हैया, समेत चार लोग आए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सीढ़ी उजाड़ने लगे। जब इनके पक्ष के शंभू ने विरोध किया तो वह लोग एकजुट होकर हमला कर दिया। राजमती ने आरोप लगाया कि इस दौरान प्रधान पक्ष के लोग इनके साथ भी अभद्रता करने लगे और इनके परिजनों को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। यह भ...