मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर छात्र के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, छात्र नहीं माने। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया। बताया गया कि मारपीट में दोनों तरफ के छात्र को चोट लगी है। वहीं, विवि थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि देर रात तक थाने में कोई शिकायत नहीं की गई थी। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...