हरिद्वार, अप्रैल 15 -- हरिद्वार,संवाददाता। जमीन के विवाद को लेकर चल रही रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष ने बहादराबाद थाने में तहरीर अपनी अपनी ओर से तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बहादराबाद थाने में दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें तीन महिलायें भी शामिल हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में जमीनी विवाद को लेकर चल रही रंजिश के चलते बीएसएफ से रिटायर कर्मचारी के परिवार और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर तीन महिलाओं सहित 13 लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...