जहानाबाद, अगस्त 10 -- शराब पीने से मना करने पर पत्नी, सास व साले को पीटा जमीन विवाद में चाकू से प्रहार कर महिला को किया जख्मी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के काको और नगर थाना क्षेत्र के दो गांवों में आपसी विवाद में तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गए जिनमें दो को गंभीर जख्म रहने की वजह से शनिवार की रात सदर अस्पताल में कराया गया। एक महिला को हाथ में चाकू से प्रहार कर जख्मी किया गया है। शराब पीने से मना करने और जमीन के विवाद को लेकर ऊक्त घटनाएं हुई है। खबर के अनुसार काको थाना क्षेत्र के नदियावां गांव में शनिवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी, सास और साले को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में सास किरण देवी का कहना है कि उनके दामाद को शराब पीने की बुरी लत है। उनकी बेटी शराब पीने से मना किया करती थी। वह...