हरदोई, सितम्बर 6 -- हरदोई, संवाददाता। पिहानी विकास खंड की ररी ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई मुश्किल में पड़ गई है। 20 वर्ष पूर्व बने परिषदीय विद्यालय तक जाने का कोई रास्ता नहीं है, मुख्य सड़क से विद्यालय तक जाने के लिए बच्चे खेतों की मेड़ का प्रयोग करते आए हैं। प्रधान द्वारा स्कूल तक रास्ता बनवाए जाने के बाद अब प्रधान के ही लोगों ने आपसी रार में अतिक्रमण कर स्कूल का रास्ता बंद कर रहे हैं। यह हाल तब है जबकि प्रधान पति चंद्रशेखर ने अपने निजी नंबर में स्कूल तक जाने के लिए रास्ता बनवाने के लिए शपथ पत्र पर अपना खेत देने का दावा किया है। ग्रामीणों ने बताया स्कूल तक पहुंचने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है, जिससे अध्यापकों और बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया ...