गिरडीह, नवम्बर 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के दो गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में कुल तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू की गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने रविवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में एक पक्ष के ढेंगाडीह गांव निवासी विद्या सागर ने देवरी पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि आपसी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर इसी गांव के चंदन चौधरी और रूपेश कुमार चौधरी ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। साथ ही सोने का लॉकेट एवं जेब से तीन हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है। जिसमें आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 107/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर हरला गांव के गांव के सागर साव ने भी पुरानी रंजिश को लेकर इसी गांव के विकास कुमार साव के विरूद्ध लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर देने ...