घाटशिला, अगस्त 31 -- डुमरिया।डुमरिया थाना क्षेत्र के खैरबनी पंचायत अंतर्गत कासमार गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए हमले में 56 वर्षीय वृंदावन दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर, गले और पैर में धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने उन्हें तुरंत सीएचसी डुमरिया में भर्ती कराया।ग्रामीणों के अनुसार, रविवार सुबह वृंदावन दत्ता अपनी जमीन देखकर घर लौट रहे थे, तभी गांव की गली में उनका सामना एक शख्स से हुआ। दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बहस हुई। इसके बाद, वह शख्स कुछ लोगों के साथ वापस आया और वृंदावन दत्ता को घेरकर उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर उन्हें गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए।घायल वृंदावन दत्ता को आनन-फानन में एक निजी वाहन से डुमरिया सीएचसी लाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर इरफान उल्लाह अंसारी ने प्रा...