समस्तीपुर, मई 4 -- समस्तीपुर, निप्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में शुक्रवार की देर रात जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में एक शख्स गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान भुसारी गांव के ही कामेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार (45) के रूप में की गई है। गोली लगने के बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बाइक से ही देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह इलाजरत है। बताया गया है कि जख्मी को पेट के पास गोली लगी है। इधर शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंच मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने जख्मी व उसके परिजनों से पूछताछ की। जख्मी के परिजनों द्वारा कुछ नामजद युवकों के द्वारा दो से तीन राउंड फा...