दुमका, नवम्बर 27 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बड़ी मडगांव गांव निवासी सुखू हेंब्रम ने अपने गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि मंगलवार को उसके भाई चुन्नीलाल हेंब्रम उम्र करीब 40 वर्ष अपने रिश्तेदार के घर छोटी रणबहियार गांव गए थे। रिश्तेदार के घर से लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए बड़ी मड़गावा गांव निवासी रामविलास मुर्मू, रामलाल मुर्मू, गुरु मुर्मू, तालामय बास्की, बसंती हांसदा, झरी मुर्मू, कार्तिक बास्की और सिरमत बास्की द्वारा उनके भाई चुनीलाल हेम्ब्रम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के क्रम में चुन्नीलाल बास्की का दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना हंसडीहा पुलिस को मिलने के बाद एस...