देवरिया, सितम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरकोठी में एक भाभी ने अपने बेटे के साथ मिल कर देवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। गौरकोठी गांव के रहने वाले मिथुन सिंह का आपसी रंजिश भाभी से चल रही है। उसी आपसी रंजिश में सुबह में ही उसकी भाभी व भतीजा दरवाजे पर ही मारने-पीटने लगे। दोनों की पिटाई करते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। 38 सेकेंड के वीडियो में भाभी व भतीजे की पिटाई करते हुए वीडियो में दिख रहा है कि दोनों उसके ऊपर बैठ गए हैं और पिटाई कर रहे हैं। वह उनसे ...