गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक में शुक्रवार की सुबह आपसी रंजिश में हमेशा विवादों में रहने वाला एक पूर्व वार्ड पार्षद की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई हुई है। पिटाई दो युवकों द्वारा की गई है। इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद की पिटाई होते देख उसके अन्य सहयोगी वहां से फरार हो गये। इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद से एक देशी पिस्टल भी छिनने की अफवाह है। घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा है। दिनभर अफवाहों का बाजार गरम रहा। चर्चा है कि जमकर पिटाई हुई है और वह बुरी तरह जख्मी है। उसका इलाज धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। नगर पुलिस का कहना है कि शिवम आजाद नामक युवक के साथ मारपीट किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस की गश्ती दल गया था पर वहां कोई नहीं मिला और ना ही स्थानीय लोगों ने कुछ बताया। बा...