बांका, जनवरी 1 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के छत्तर गांव में गुरुवार की रात आपसी रंजिश में दो भाइयों शंकर राय एवं प्रदुमन राय को उसके ही पड़ोसी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों भाइयों का इलाज फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इलाज कर रहे ज़ख्मियों एवं उसके परिजनों ने बताया कि दोनों भाई अपने घर के पास खलिहान के समीप अलाव ताप रहे थे। जहां उसके पड़ोसी तेतर यादव एवं कुणाल यादव ने लाठी-डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...