हरदोई, दिसम्बर 23 -- मल्लावां। थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद में आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। गांव निवासी शिवांगी ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि बीनू, सज्जन, अंशु और सीमा देवी उसके पिता अशर्फीलाल व भाई सुप्रांशु को दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इन धमकियों के संबंध में उसके पास लाइव साक्ष्य भी मौजूद हैं। इसके अलावा राजेंद्र, रविशंकर और रईस पर पूर्व में उसके परिवार के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बीनू ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 22 दिसंबर की सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान गांव के अशर्फील...