गोरखपुर, जून 29 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर टोला कोहरवटी निवासिनी मनीषा देवी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पट्टीदारों ने घर पर चढ़ कर लात-घूंसे तथा लाठी डंडे से मारपीट कर मुझे और मेरे पति को घायल कर दिया। पीपीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के रमवापुर के कोहरवटी टोला निवासिनी मनीषा देवी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरे पट्टीदार रोहित, सिन्धु, मोहन ने मुझे तथा मेरे पति रवि प्रजापति को लाठी डंडे व लात-घूंसे से मार-पीटकर घायल कर दिया है। इस मामले में पीड़ित महिला मनीषा देवी की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने रोहित, सिन्धु, मोहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...