किशनगंज, जून 16 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। आपसी रंजिश में एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल करने से जुड़े मामले में पुलिस द्वारा बहादुरगंज थाना कांड संख्या 270/2025 के नामजद आरोपी बरत लाल को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार विगत 10 जून को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटीहार गांव में परिवादी राज मोहन की पत्नी एवं पुत्र पर जानलेवा हमला कर आरोपी द्वारा गंभीर घायल करने का आरोप लगाया गया है। घटना में गंभीर घायलों का इलाज सिलीगुड़ी में जारी रहने के बाद आरोपी द्वारा परिवादी के घर में रह रहे पुत्र के साथ मारपीट करने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर नामजद आरोपी बरत लाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...