गोपालगंज, अगस्त 17 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के मांझागढ़ थाने के भोजपुरवा गांव के समीप में शनिवार की देर शाम आपसी रंजिश को लेकर चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों में उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक मांझा थाने के भोजपुरवा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव का 27 वर्षीय पुत्र शमी श्रीवास्तव है। मिली जानकारी के अनुसार शमी का विवाद अपने ही गांव के निशु श्रीवास्तव के साथ चल रहा था। शनिवार देर शाम दोनों भोजपुरवा गांव के काली स्थान के समीप आमने-सामने हो गए। इस दौरान निशु ने शमी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...