बांका, अगस्त 31 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में हुए हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल, गमछा और नदी में गाड़ कर छिपाए गए हाथ के कड़े को बरामद कर जब्त कर लिया है। इस संबंध में शनिवार को बेलहर थाना पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की अनुसंधान के क्रम में को बातें सामने आई है उसके अनुसार अशोक दास की हत्या आपसी रंजिश में की गई है। लेकिन मृतक का इस मामले में किसी महिला से अवैध संबंध की बातों की भी आशंका जाहिर की जा रही है लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं है। अनुसंधान के दौरान गांव के ही दो युवक सर्वेश मांझी और धर्मेंद्र दास को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने अपना अपराध...