गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मढहा में आपसी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और लात-घूंसों से की गई मारपीट में परिवार के आठ लोग घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम मढहा निवासी तारा देवी पत्नी रामभरत ने तहरीर में बताया कि गांव के लगभग एक दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने रामभरत, तारा देवी, राममिलन, योगेश, रमावती, कृष्णा, सतीश और अभिषेक के साथ मारपीट की, जिससे सभी घायल हो गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पिटू सिंह, सिंटू सिंह, अश्वनी सिंह, लकी सिंह, महेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, गजेंद्र स...