लखीमपुरखीरी, जून 9 -- पति-पत्नी के बीच मतभेद इतना बढ़ा कि मामला कि मामला पुलिस तक पहुंचा। एसपी के निर्देश पर ऐसे मामलों में पति-पत्नी को एक बार फिर से सोचने समझने का समय देते हुए काउंसलिंग का निर्देश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष महिला थाना श्रद्धा सिंह, काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी ने काउंसलिंग की। दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर आठ मामलों की सुनवाई की गई। काउंसलिंग के बाद पांच जोड़े पति-पत्नी आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ फिर रहने को राजी हुए। इनकी विदाई कराई गई। जिन मामलों में पति-पत्नी में अत्यधिक मनमुटाव था उन्हें सोचने समझने के लिए दोनों पक्षों की सहमति से समय दिया गया। उप निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य महिला आरक्षी सीता, सारिका चौहान, बबली पवार का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी...