सहारनपुर, जून 16 -- देवबंद श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने सिख समाज को आपसी मतभेद भुलाकर गुरुओं के बताए सिद्धांतों पर चलकर एक पहचान और एक निशान साहिब के नीचे आने का आह्वान किया। कहा कि एकजुटता से ही पंथ की तरक्की संभव हो सकेगी। गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पनियाली कासिमपुर में आयोजित कार्यक्र में जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि हमें गुरु गोबिंद सिंह महाराज की बख्शी दात सिंह व कौर शब्द को अपने नाम के साथ जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि यह हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब दुनिया का मार्ग दर्शन करने वाले ग्रंथ है। इसमें गुरुओं के अलावा 15 भट्टों, भक्त साहिबान और फकीरों की बाणी हैं। कहा कि गुरू ग्रंथ साहिब के बताए मार्ग पर चलकर ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक बाबा रणजी...