मैनपुरी, सितम्बर 18 -- भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को किशनी ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की यात्रा स्वामी विवेकानंद ने शुरू की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। वर्ष 2014 से देश को समर्थ नेतृत्व मिला है और भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। विकसित भारत के संकल्प को 2047 तक अवश्य पूर्ण किया जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पंचायत चुनाव से पहले आपसी मतभेद खत्म कर लें, अन्यथा पार्टी को नुकसान हो सकता है। किशनी में चार जिला पंचायत सीटों पर नियुक्त प्रभारी तुरंत तैयारी शुरू कर मतदाता सूची का अवलोकन कर वोट बढ़ाने-घटाने का काम कराएं। पिछली बार भाजपा केवल एक जिला पं...