बक्सर, मार्च 19 -- जायसवाल सर्वसभा होली मिलन प्रत्येक वर्ष होली के कुछ दिन बाद मनाई जाती रही है एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखने की प्रेरणा देता है बक्सर, निज संवाददाता। नगर के पीपी रोड स्थित एक भवन में जायसवाल सर्वसभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। स्वागत भाषण में अध्यक्ष ने कहा कि होली मिलन में समाज के कल्याण और सहयोग के लिए प्रतिबद्धता जताई। समाज के लोगों में परस्पर प्रेम, भाईचारा, मित्रता और एकता का संदेश दिया। कहा कि होली पर्व सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है। मंच का संचालन सभा के महासचिव संजय चौधरी ने किया। कहा कि होली मिलन प्रत्येक वर्ष होली के कुछ दिन बाद मनाई जाती रही है। हम सभी आपसी भेदभाव भूलाकर भाईचारा, प्रेम सौहार्द का माहौल बनाते हैं। सभा के संरक्षक लक्ष...