ललितपुर, फरवरी 21 -- ललितुपर। आगामी त्योहार और पर्वों के अवसर पर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने संग आम जनमानस को सुगम वातावरण मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रान्त नागरिकों व सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सभी त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाये जायेंगे। सभी धर्मगुरु अपने-अपने लोगों को सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर शहर से निकासने वाले जुलूस के रास्तों व मंदिरों के आस पास सफाई, चूना छिड़काव आदि के लिए नगर पालिका, पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिव बारात के रूट का सभी उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भ्रमण करे...