बदायूं, नवम्बर 20 -- दहगवां। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने मोदी सरकार के विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री बुधवार को दहगवां में माधव किसान मेला का उदघाटन करने पहुंचे थे। माधव किसान मेला नुमाइश एवं दंगल बुधवार से शुरू हो गया। किसान मेला नुमाइश एवं दंगल का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने फीता काटकर किया। मेला कमेटी ने केंद्रीय राज्यमंत्री, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता का स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मेला हमारी प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि देहात क्षेत्र में मेला का आयोजन कराकर क्षेत्र की जनता ...