मुजफ्फर नगर, मई 31 -- डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ईद उल अजहा को लेकर जिला पंचायत सभागार में बैठक संपन्न हुई। डीएम ने सभी ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही। साथ ही नगर निकायों एवं विद्युत विभाग को बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा जहां पर टूटी सड़कें व नालियां हैं, उन सभी को एक सप्ताह में ठीक करने को कहा गया। डीएम ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें और क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर निगरानी रखें । उन्होंने नगर पंचायत एवं नगर पालिका को निर्देश दिए की 7, 8, ,9 जून से पूरी टीम गठित कर विशेष सफाई कराई जाए । कहीं पर भी कुर्बानी के अवशेष या कूड़ा इकट्ठा नहीं होना चाहिए तथा कुर्बानी के अवशेषों को गड्ढे में दबाया जाए। वरिष्...