सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी की अध्यक्षता में गुरुवार को सेंट्रल मुहर्रम कमिटि की बैठक हुई। बैठक में सात जुलाई को आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में मुहर्रम का जुलुस निकालने का निर्णय लिया गया। मौके पर एसडीओ ने सभी अखाड़ा के पदधारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ बैजु उरांव, थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, नप प्रशासक समीर बोदरा सहित सेंट्रल अंजुमन के सभी पदधारियों के अलावा विभिन्न अखाड़ा के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...