बिहारशरीफ, मार्च 12 -- आपसी भाईचारे और सौहार्द के संदेश के साथ मनाया होली मिलन हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के गोनावां रोड में राष्ट्रीय बेलदार सामाजिक सेना के द्वारा होली मिलन किया गया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उमंग के साथ पर्व का आनंद लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत चौहान ने सभी से भाईचारे और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने समाज के हर सुख-दुख में एकजुट रहने का संकल्प भी दोहराया। संयोजक मिंटू चौहान ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और छात्रों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी। लेखक आरके सागर ने होली को सामाजिक एकता का पर्व बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...