पाकुड़, फरवरी 17 -- हिरणपुर। जामिया सल्फिया मदरसा कमलघाटी की ओर से शनिवार को 36वां जलसा का आयोजन किया गया। मौलाना अब्दुल रहमान फैजी की अध्यक्षता में आयोजित इस जलसे में आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में आए मौलानाओं ने आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। गिरिडीह से आये मौलाना अबुल कलाम ने कहा कि इस्लाम में भाईचारे का संदेश है और हमें सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। साथ ही कुरान की तालीम पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कुरान की तालीम सबसे बेहतर है, क्योंकि वह इंसानियत की दिशा दिखाती है। मौलाना ने यह भी कहा कि दुनियावी तालीम के साथ-साथ कुरान की तालीम भी बेहद जरूरी है। वहीं उत्तरप्रदेश इटावा से आये मौलाना फैजुर रहमान सेराजी ने कहा कि इस्लाम एक मुकम्मल निजाम ए हयात है। इस...