गया, मार्च 9 -- बोधगया नगर परिषद की सभापति ललिता देवी के आवास पर रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। सभापति ने मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि होली का यह पर्व आपसी भाईचारा व कटुता को मिटाकर प्रेम का संदेश देता है। इसलिए लोग कोई वैसा काम न करें, जिससे आपसी भाईचारा और प्रेम में कोई कमी आये। होली के दौरान लोग शहर में गंदगी ना फैलाएं और रंगो के इस त्योहार में एक-दूसरे के दिलों में प्रेम और उत्साह का संवाद फैलाएं। होली को लेकर जारी प्रशासनिक गाइडलाइन का सभी लोगों से पालन करने की अपील की गयी। सभापति ने कहा कि रंगों का त्योहार होली में वैसे लोगों को रंग नहीं लगाएं, जिन्हें रंग से परहेज है। सभी मौजूद लोगों को सभापति ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, भाजपा जिलाध्यक्...