रांची, जुलाई 13 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के संवेदक संघ की बैठक रविवार को बचरा दक्षिणी पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिलीप साहू ने की, जबकि संचालन सुरेश महतो ने किया। बैठक में संवेदकों के कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं, आपसी प्रतिस्पर्धा और आपसी समन्वय पर गंभीरता से चर्चा हुई। सभी उपस्थित संवेदकों ने इस बात पर सहमति जताई कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए सामूहिक कार्य करेंगे और किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा से बचेंगे। संघ के अध्यक्ष संजय पासवान ने आश्वस्त किया कि संवेदकों की समस्याओं को विभागीय स्तर पर उठाया जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा। बैठक की शुरुआत आरसीएमएस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे और मासस नेता स्वर्गीय मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान दो मिनट क...