रामगढ़, जुलाई 2 -- कुजू , निज प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को कुजू ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने की। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, मस्जिद समिति के सदस्य, अखाड़ा कमेटी के लोग, नगर परिषद के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए। इस दौरान ओपी प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम शांति, भाईचारे और अनुशासन का प्रतीक पर्व है। इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने डीजे, जुलूस के मार्ग, समय सीमा और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आयोजकों से सहयोग की अपील की। साथ ही हुड़दंगियों असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया।...