श्रावस्ती, जुलाई 5 -- उपलब्धि -जून की रिपोर्ट समीक्षा बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुई रैंक -निजी भूमियों के आपसी बंटवारे के वाद में मिला पहला स्थान श्रावस्ती, संवाददाता। राजस्व वादों के निस्तारण में श्रावस्ती को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (धारा-116) के वाद निस्तारण में श्रावस्ती को यह उपलब्धि मिली है। इसके साथ ही धारा-67 के निस्तारण में जिले को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजस्व वादों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस सम्बन्ध में शासन की ओर से राजस्व वादों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली पोर्टल पर माह जून 2025 की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्...