लोहरदगा, सितम्बर 25 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कैरो प्रखण्ड में दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा करकेट्टा डीएसपी सह पुलिस निरीक्षक संदीप रंजन की उपस्थिति में विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों, प्रखण्ड क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की गई। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि पर्व-त्योहार में आपस में मिलजुलकर प्रेम पूर्वक मनाएं। कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। सभी पूजा पंडाल के द्वारा वोलेंटियर बहाल किया जाए। जो अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायेँ। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाए जाए। प्रतिमा विसर्जन के समय तालाब, नदी जलाश...