सिमडेगा, जून 2 -- ठेठईटांगर/बोलबा/कुरडेग प्रतिनिधि। थाना परिसर में सोमवार को सीओ कमलेश उरांव की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सात जून को बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसआई अशोक कुमार झा, एएसआई सुजीत कुमार साहू, राकेश कुमार उपस्थित थे। वही शांति समिति के श्रवण सेनापति, बंधु मांझी, नरेंद्र बड़ाइक, मुमताज आलम, असलम खान, राजू सिंह, मो कामरुजमा, जमशेद आलम, मो अलाउद्दीन सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। इधर बोलबा और कुरडेग में भी सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द के वातावरण में बकरीद का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...