सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी की अध्यक्षता में ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक की। बैठक में आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पांच सितम्बर को निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि चार सितम्बर की शाम करीब पांच बजे बाईक जुलूस निकाला जाएगा। वहीं रजा मस्जिद परिसर में मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। वहीं पांच सितम्बर की सुबह आठ बजे मदरसा परिसर में जुलूस-ए- मुहम्मदी निकाला जाएगा। जो मुख्य मार्ग से होते हुए महावीर चौक, झूलन सिंह चौक, कचहरी रोड होते हुए खैरनटोली तक जाएगा। इसके बाद वापसी के क्रम में आजाद बस्ती होते हुए मदरसा परिसर पहुंचेगा। जहां सलातो सलाम और फातिहाखानी के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बैठक में विधि व्यवस्था संधारण के लिए भी एसडीओ ने कई दिशा निर्देश दिए। मौक...