रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, संवाददाता। रांची के सरसा लापुंग में कार्तिक सोहराई जतरा का उदघाटन राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पुरखों की इस धरोहर को संरक्षित रखने में समाज का बड़ा योगदान है। आदिवासी और मूलवासी समाज ने अपनी एकजुटता से ऐतिहासिक परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखा है। ये आयोजन आपसी प्रेम, भाईचारा, सुख-दुख साझा करने और मेहमानों के सत्कार का भी माध्यम है। उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि बदलते दौर में केवल तीर-धनुष से नहीं बल्कि शिक्षा और ज्ञान से ही लड़ाई जीत सकते हैं। शिक्षा युवा समाज का सबसे बड़ा हथियार है : बंधु तिर्की पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की द्वा...