रांची, जुलाई 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक डीएसपी अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में हुई। डीएसपी ने शांति समिति के सदस्यों से पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में सभी की सहभागिता और सहयोग बेहद जरूरी है। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या विवाद फैलानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अखाड़ा समिति के सदस्यों से मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्वक निकालने और ग्रामीणों से आपसी सौहार्द के साथ इसे मनाने की अपील की। वहीं शुक्रवार को बेड़ो थाना में अखाड़ा समिति के साथ बैठक कर संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस और शांति समिति के सदस्य फ्लैग मार्च करेगी। इंस्पेक्ट...