पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़िया। जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच क्रिसमस मिलन समारोह का सोमवार को भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जोयेस बेसरा, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी आदि अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत युवक-युवतियों ने पारंपरिक लोकनृत्य से किया। इस मौके पर फादर द्वारा सभी अथितियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्रिसमस आपसी प्रेम और एकजुटता का संदेश देता है। क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रभु यीशु हम सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। विधाय...