गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- जखनिया (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना अंतर्गत विश्वजीत यादव पुत्र लौहर यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम शंकरपुर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में तीन युवकों ने रोक कर पैर में सटाकर गोली मार दी गोली घुटने के ऊपर पैर को छेदते हुए बाहर निकल गई गोली लगने के बाद मारने वाले युवक मौके से फरार हो गए जिस पर विश्वजीत अपनी मोटरसाइकिल से घटना स्थल से 200 मीटर दूर अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी जिस पर परिजनों ने तत्काल विश्वजीत को लेकर दुल्लहपुर थाने पहुंचे वहां से पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाई परिजनों ने बताया कि विश्वजीत ओडराई चट्टी से शंकरपुर जाने वाले रास्ते पर जैसे ही सैयद बाबा के स्थान पर पहुंचे वहां पहले से तीन युवक बाइक सवार खड़े थे उन्होंने विश्वजीत को रोका और गाली गलौज करते हुए पैर में सटाकर गोली मार दी गोली ...