कोडरमा, अगस्त 17 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के सरवाहना गांव में गुरुवार की देर रात आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय कुंती देवी, पत्नी ननकू प्रसाद यादव तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री निमित्त कुमारी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सतगावां पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, देर रात अज्ञात हमलावर घर में घुस आया और धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर फरार हो गया। हालांकि, प्राथमिक जांच में मामले के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। थाना...