मऊ, मई 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील सभागार में सोमवार को नवागत उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी एवं तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के बीच एक परिचय सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि प्रशासन एवं अधिवक्ता दोनों एक ही कड़ी हैं। हम आपसी तालमेल बनाकर अधिक से अधिक लम्बित मामलों का निस्तारण करेंगे। अधिवक्ता अली अकरम ने अधिवक्ताओं ने मुकदमो का निस्तारण कराने की अपील किया। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायक तहसीलदार गौरव शाह, शकील अहमद, अधिवक्ता फिरोज अहमद, अली इमदाद जैदी, सुधीर श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे, संजय शर्मा, पवन कुमार, संतोष श्रीवास्तव आदि तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...