हल्द्वानी, जुलाई 8 -- भीमताल। विकास भवन सभागार भीमताल में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत संचालन के लिए राज्य स्तर से अनुमोदित आरआपी के बारे में अवगत कराया। साथ ही बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आदि की प्रगति प्रस्तुत की। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने डेंगू मलेरिया रोकथाम पर कार्य योजना प्रस्तुत की। वहीं मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने सभी विभागों को आपसी तालमेल बनाते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को पहुंचाने को कहा। साथ ही कार्यक्रमों को धरातल पर करते हुए उपल...