हाजीपुर, मई 22 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। जंदाहा पुरानी बाजार दुर्गा स्थान के निकट पति-पत्नी के आपसी विवाद के आक्रोश में पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के मुताबिक घटना बुधवार की दोपहर पुरानी बाजार निवासी उपेंद्र शाह का पुत्र अजीत शाह को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा हुआ। हालांकि लोगों का कहना है कि इस दोनों में बराबर लड़ाई और मारपीट होते रहता था। बुधवार को फिर किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा मारपीट हुआ। इसके बाद पत्नी ने एक बैग में अपना कपड़ा वगैरह रखकर नैहर जाने के लिए घर से निकल पड़ी। जिससे उसका पति दो चार हाथ मार कर घर में धक्का देकर बाहर से किबाड़ बंद कर घर से कहीं निकल पड़ा। एकाध घंटा बाद जब वह वापस आकर घर का दरवाजा खोला तो देख कर उसका होश उड़ गया। देखा कि उसकी पत्नी घर में रस्सी के सहारे छप्पड़ से लटक...