गोड्डा, अक्टूबर 18 -- महागामा। हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हा गए। मृतक की पहचान परसा गांव निवासी हारून रशीद के पुत्र एवं बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महगामा के प्रधानाध्यापक 35 वर्षीय मो हिदायत अली के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बातया जाता है कि शनिवार की सुबह पुराने जमीन विवाद को लेकर हिदायत अली का अपने सहोदर चाचा से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि चाचा ने गुस्से में आकर लाठी-डंडे से हिदायत अली पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे हिदायत अली के छोटे भाई मो असद राही 30 वर्ष एवं भांजा मो सुभान (30 वर...