जामताड़ा, जुलाई 25 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में आपसी घरेलु विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद घायल व्यक्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया। जहां इस मारपीट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पक्ष के घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव के गंगाराम राय (उम्र करीब 40वर्ष) ने बताया का आपसी घरेलु विवाद को लेकर दोनों पक्ष की महिलाएं आपस में लड़ाई कर रही थी। जब हम उनलोगों को शांत करने गया तो मेरे चचेरे भैया अरूण राय की लड़की ने मेरे सर पर हमला कर दिया। जिसमें इस मारपीट की घटना में मैं घायल हो गया। घटना के बाद इसकी सूचना नारायणपुर थाना को देने के बाद अपना इलाज सामुदायिक स्वास...