गंगापार, जनवरी 27 -- करछना, संवाददाता। क्षेत्र के पुरवा खास गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्धघाटन मैच लंका पुरवा खास और हरई की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में पुरवा की 45 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरई की टीम 43 रन ही बना सकी। इस तरह प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच लंका पुरवा खास की टीम ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि खेल भावना युवाओं में आपसी प्रेम सद्भाव का संचार करती है। इस तरह के आयोजनों में ग्रामीण प्रतिभाएं भी उभरकर सामने आती है। आयोजक मंडल की ओर से मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रा...