मिर्जापुर, मई 6 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक रिसोर्सेस पर्सन व टीम मेंबर्स के मध्य खींचतान के चलते मनरेगा योजना की सोशल ऑडिट में गतिरोध उत्पन्न हो गया है। टीम सदस्यों के बहिष्कार के चलते मंगलवार को सात गावों में सत्यापन बैठक स्थगित कर दिया गया। चितौली, चड़ैचा, चेहरा, चड़ेरू-चौकठा, डंगहर व बौड़ई एवं चतुरिया गांवों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों एवं आवास सत्यापन के लिए बैठक बुलाई गई थी। ब्लाक क्वार्डिनेटर प्रतिमा सिंह ने बहिष्कार के मामले में चुप्पी साध ली। बीआरपी अभय पांडेय ने बौड़ई गांव और संजय गौरव ने चितौली गांव की बैठक स्थगित कर दिया। टीम मेंबर्स शारदा सिंह,राम सहारे, शाकिर अली, विद्या सिंह, ममता देवी, सीमा देवी, कमरुद्दीन ने क्वार्डिनेटर, बीआरपी पर प्रधानों से सांठगांठ कर स्थलीय निरीक्षण में व्...