कौशाम्बी, मई 17 -- चायल बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के दौरान शुक्रवार को महामंत्री ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। महामंत्री ने कार्यकारिणी भंग करने के बाद एल्डर्स कमेटी का भी गठन कर दिया था। मामले की जानकारी अध्यक्ष को हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए शनिवार को कार्यकारिणी बहाल कर दिया। चायल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को महामंत्री राजेश्वर सिंह की अगुवाई में आमसभा की बैठक हुई। बैठक के बाद महामंत्री ने कार्यकारिणी को भंग करते हुए एल्डर्स कमेटी का गठन कर दिया था। इस मामले की जानकारी शनिवार को अध्यक्ष जगजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। बार संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने शनिवार को कार्यकारिणी को बहाल करते हुए बताया कि बॉर एसोसिएशन 2025-2026 के चुनाव की प्रक्रिया अभी चल रही है। पांच मई 2025 क...