गढ़वा, जुलाई 5 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। मुहर्रम की सातवीं तिथि के अवसर पर विशुनपुर स्थित माउंट हीरा कमेटी की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष सद्दाम आलम के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय समिति सदस्य व समाजसेवी ताहीर अंसारी व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को पगड़ी पोषी कर सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने आपसी एकता, सौहार्द एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया। मौके पर झामुमो नेता ताहीर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में इंसानियत, न्याय और सच्चाई की राह पर चलने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईमाम हुसैन का बलिदान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए था। उन्होंने हमें यह सिखाया कि सच्चाई और इंसाफ के लिए किसी भी हद तक...