रामगढ़, मार्च 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुट्टूपालु, रामगढ़ में बुधवार को होली मिलन समारोह हुआ। इसका शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक स्नेह नमन, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया और विभागाध्यक्ष डॉ अवध किशोर सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। निदेशक ने कहा कि होली केवल रंगों का खेल नहीं, बल्कि सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का भी पर्व है। होली हमें नकारात्मक सोच से दूर रहने और खुशी एवं उत्साह से अपने कार्य को करने का संदेश देता है। जाति, धर्म, वर्ग, अमीरी-गरीबी जैसी दीवारें टूट जाती हैं और हर कोई समान रूप से इस त्योहार का आनंद लेते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा होली का सबसे खास पहलू यह है कि यह जाति, धर्म और वर्ग से परे सभी एकता एवं भाईचारा का संदेश देता है। होली हमें संदेश देता ...